*फसल बीमा का लाभ दिलाने के लिए संयुक्त दल बनाकर सर्वे कराने के निर्देश
देवास, 16 सितम्बर 2019/ कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि बजाज एलियांस इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड, राजस्व विभाग एवं किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल बनाकर फसल नुकसानी सर्वे किया जावे। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे पटवारी हल्का/ग्रामवार संयुक्त दल गठित कर फसल क्षति का सर्वे कार्य संपादित किया जाकर फसल क्षति का पालन प्रतिवेदन तत्काल जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत भारत सरकार की प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षति होने पर प्रभावित बीमित कृषकों को नियमानुसार बीमा दावा भुगतान करने का प्रावधान है। नियमानुसार प्रभावित बीमित कृषकों को फसल बीमा का लाभ दिलवाने हेतु बीमित इकाई में फसल मौसम के मध्य जल भराव, वृहद कीट एवं व्याधिक इत्यादि मौसमी परिस्थितियों के कारण अनुमानित उपज से 50 प्रतिशत से भी कम आने की संभावना जिले में ग्रामों में हैं।