किसानो को सलाह

किसान भाई वर्तमान वर्षा को देखते हुए खेतो में पानी का भराव ना होनेदेंवे ,समुचित जल निकास की व्यवस्था करें, मौसम खुलने के बाद फसल मेंरोग की सम्भावना को देखते हुए दाने भराव की स्थिति में टेबुकोनाजोल+सल्फर १ किलोग्राम प्रति हेक्टर अथवा हेक्साकोनाजोल ५०० मिली अथवा टेबुकोनाजोल ६२५ मिली प्रति हेक्टरकी दर से  ५०० लीटर पानी के साथ घोल बनाकर छिड़काव करे।